Guest Post क्या है?
Guest Posting Blog का Traffic Increase करने का अभी तक का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है. Guest Posting आपकी वेबसाइट और ब्रांड को अछि Search Engine Ranking देता है. यह पेज मैंने इसलिए बनाया है जिस से मैं आपको गेस्ट पोस्ट करने के बारे में बता सकूँ और आप InternetHappyWorld.Com के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सके. गेस्ट पोस्टिंग से आप अपने ब्लॉग के लिए एक Blogging Platform तैयार कर सकते हो. गेस्ट पोस्टिंग करके आप लोगो की नज़रों में अपनी अच्छी पहचान बना लेते है जो आपके ब्लॉग को बहुत फायदा करता है.
Guest Post क्यों जरूरी है:
बहुत से अच्छे Bloggers सोचते है की हम अपना कंटेंट किसी और को क्यों दें. क्यों की वह अपना कीमती टाइम अपने ब्लॉग के लिए अच्छे ब्लॉग्स लिखने में लगाते है तो वह आपके लिए ब्लॉग क्यों लिखें. पर उन्हें नहीं पता कि Guest Blogging से उनकी ब्लॉग पर Traffic Increase होगी और नए Visitors जुड़ेंगे जिस से इनके ब्लॉग को ही फायदा होगा. अब आप यह सोच रहे होंगे की कैसे फायदा होगा तो मैं आपको बता दूं कि जब आप गेस्ट पोस्ट लिखते है तो अपने ब्लॉग का लिंक कंटेंट में जरूर ऐड करे और कुछ जानकारी अपने ब्लॉग के बारे में दें.
Guest Blogging का एक बेस्ट फायदा यह भी है की आप अपनी Content Writing को चेक भी कर सकते है. जब आप किसी और ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते है तो कमेंट आते है तो आपके ब्लॉग के बारे में आपको पता चलता है.
मैं आपको एक बात बता दूं कि अगर आप दुसरे Bloggers के साथ अच्छी रिलेशन बना के रखेंगे तो आपका ही फायदा होगा और आपको नयी चीज़ें सीखने को मिलेंगी.
Guest Post करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- आपको सबसे पहले एक अच्छी वेबसाइट सर्च करनी है जिस पर अच्छी ट्रैफिक हो और वह वेबसाइट टाइम तो टाइम अपडेट होती हो और उस वेबसाइट का Alexa Rank अच्छा हो.
- आपको यह भी ध्यान में रखना है की वह वेबसाइट कोनसे टाइप का कंटेंट पोस्ट कर रहे है. और आप किस टाइप का कंटेंट पोस्ट करना चाहते है. क्या आपका कंटेंट उस वेबसाइट के कंटेंट के साथ मिल जायेगा.
- आप एक ऐसी वेबसाइट सर्च करे जिसका कंटेंट बहुत ही बेहतर हो. जो वेबसाइट हर वीक अच्छे आर्टिकल्स पोस्ट करती हो.
- अगर आप किसी वेबसाइट पर Guest Post करना चाहते है तो उस वेबसाइट को एक वीक तक देखें और उसके बारे में सर्च करे. फिर ही उस वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट करे.
आपकी Guest Post कैसे एक्सेप्ट होगी.
जब आप किसी वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखने जा रहे हो तो आप एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आप Unique Content ही लिखें. जिस से आपकी गेस्ट पोस्ट जल्दी ही Accept कर ली जाएगी. Guest Posting करते समय कोई जल्द-बाजी न करे. अपनी पोस्ट को टाइम दें और जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिख रहे है उस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी देनी है.
गेस्ट पोस्ट से क्या फायदा होगा?
- गेस्ट पोस्टिंग करके आपको एक Backlink मिल जायेगा. Backlink से आपके Google Page Rank और Alexa Rank पर भी इफ़ेक्ट पड़ेगा.
- गेस्ट पोस्टिंग से आपकी SEO Improve होगी.
- गेस्ट पोस्टिंग से आपका Blog और आप Popular बन सकते है.
- गेस्ट पोस्टिंग से आपकी Blog Traffic Increase होगी.
InternetHappyWorld Ke Liye Guest Post Kaise Likhen
InternetHappyWorld के बारे में आपने सुना ही है. InternetHappyWorld.Com हिंदी में सबकी हेल्प करता है. InternetHappyWorld पर आप बहुत ही आसानी से Guest Post कर सकते है. InternetHappyWorld नए Bloggers को चांस देता है. अगर आप भी InternetHappyWorld के माध्यम से लोगो की मदद करना चाहते है तो आज ही गेस्ट पोस्टिंग करिये.
InternetHappyWorld पर पोस्ट करते समय आपको इन बातों का रखना होगा ध्यान.
- आप जो पोस्ट लिख रहे है वह बिलकुल यूनिक होना चाहिए.
- आपका पोस्ट कहीं से भी Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए. आपको अपने वर्ड्स लिख कर लोगो को समझाना है.
- आप जो भी पोस्ट लिखें टाइटल को ध्यान में रखते हुए ही लिखें. पोस्ट में पूरी जानकारी दे. और पोस्ट में जानकारी Step--Wise-Step ही लिखें.
- पोस्ट में कम से कम 600 Words होने चाहिए. क्यूँ की InternetHappyWorld का मानना है की 600 वर्ड्स से कम वर्ड्स में जानकारी पूरी नहीं हो पाती है.
- आप अपनी पोस्ट Hindi Font में या फिर Hinglish में ही लिखें. Hinglish यानि Word English हो लेकिन रीडिंग हिंदी में होती है.
- पोस्ट में 2 या 2 से जादा Images का ज़रूर इस्तेमाल करे.
- पोस्ट में कम से कम 2-4 External link भी ऐड करे.
- पोस्ट को भेजने से पहले कम से कम 2 बार ज़रूर पढ़ ले.
InternetHappyWorld.Com पर पोस्ट करने का फायदा:
वैसे हर कोई काम करने से पहले पैसो के बारे में सोचता है. पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा की अगर आप किसी की बिना स्वार्थ के मदद करेंगे तो आपको बहुत तरक्की मिलेगी और आपको बहुत खुशी मिलेगी.
InternetHappyWorld पर पोस्ट करके आप 50-250 रूपए एक पोस्ट के कमा सकते है.
InternetHappyWorld आपके ब्लॉग को अपने साथ जोड़ेगा जिस से आपको एक अच्छा Backlink मिलेगा और आपके Blog की Traffic भी Increase होगी. आपका Page Rank और Alexa Rank भी Increase होगा.
InternetHappyWorld अच्छे ब्लॉग लिखने वाले ब्लॉगर्स को गिफ्ट भी देगी.
InternetHappyWorld पर पोस्ट कैसे सेंड करे:
InternetHappyWorld को पोस्ट भेजने के लिए आपको मेल करना है.
Dangarsanjay870@gmail.com पर अपनी पोस्ट भेज सकते है. अगर आपको कुछ समझ न आये तो InternetHappyWorld के व्हाट्सप्प नंबर- 9276701253 पर संपर्क करे.
नोट- अपनी Guest Post Approve करने का सबसे आसान तरीका है की अच्छा लिखे और जो आप लिखना चाहते है उसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी दे. अपनी पोस्ट को सही तरीके से Organize करके लिखें. THANKS AND KEEP VISITING...
No comments:
Post a Comment