Hello, Friends Aaj Ke Is Article Ke Jariye Ham Facebook For Creator App Ke Jariye Aasani Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hai Uske Baare Me Baat Karege. Jo Facebook Ne Haal Hi Me Launch Ki Hai, Ye Ak Facebook Ki New Opportunity Hai. Vaise To Facebook Par Bahut Sare Log Hai Jo Best Earning Kar Rahe Hai. Aapne Facebook For Creator Ka Naam To Suna Hi Hoga, Lekin Kya Aap Ye Jaante Hai Is Se Paise Kaise Kamaye Jaa Sakte Hai. Is Se Youtubers Bhi Paise Kama Sakte Hai, Agar Aapko Nahi Pata Ki Youtubers Kaise Paise Kama Sakte Hai To Ye Article Padhe...➥YouTube पर Earning कैसे बढ़ाएं Famebit से Sponsorship Kaise Le.
Facebook For Creator App Se Paise Kamane Ka Sabse Aasan Tarika.
Facebook Ne Ak Naya Product Launch Kiya Hai, Jiski Help Se Aap Apne Talent Ko Monetize Kar Payenge, Facebook Par Aur YouTube Par Video To Aap Pahle Bhi Upload Karte Honge, But In Sab Tools Se Har Koi Good Earning Nahi Kar Paate Hai. Lekin Kus Log In Tools Se Bahut Sare Paise Kama Lete Hai. To Baat Ye Hai Ki Vo Log Best Income Kar Paate Hai Vo Log Kus Alag Hi Tarika Apnate Hai. To Chale Baat Karte Hai Kya Hai Vo Alag Tarika...
Ab Facebook Ka Ak Naya App Aaya Hai, Jaha Par Ab Aap Apne Talent Ko Dikha-Kar Good Earning Kar Sakte Ho. Facebook Ab Facebook Creator App Launch Kar Raha Hai. Jiske Baare Me FB Ne Apne Users Ko Unki Website Par Bataya Hai, Is App Me Aise Kai Features Hai Jo Aapki Kamai Badhane Me Help Karenge, Yaha Par Aapko Step By Step Puri Process Bata Ne Jaa Raha Hu. Is App Ko Use Karne Ke Liye Aap Apne Computer Se Bhi Login Kar Sakte Hai.
➢ Social Media Marketing & Social Media Marketing Strategy:
Agar Aapne Abhi Tak Facebook Par Paise Kamana Sharu Nahi Kiya Hai To Ye Application Aapke Bahut Kaam Ki Hai. Facebook Creator Par Naya Account Kholkar Aap Ye Kaam Kar Sakte Ho. Yaha Par Ham Aapko Bataa Rahe Hai Account Open Karne Se Lekar Best Earning Kaise Ki Jaati Hai, Tak Ki Sari Process Bataa Rahe Hai. Aage Read Kare Kaise Kama Sakte Hai Facebook For Creator App Ke Jariye Paisa. Aur Full Process..
इस Article में हम Facebook For Creator बारे में बात करेंगे। Facebook For Creator क्या है? और अब Content, Creators या Youtubers फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं? और लास्ट में एक जरूरी अनाउंसमेंट जो Facebook ने हाल ही में की है, तो लास्ट तक रीड करते रहिए। Facebook ने हाल ही में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसकी मदद से Creators अपने Contents को Monetize कर पायेंगे।
Facebook Par Videos Upload Karke Paise Kaise Kamaye? Facebook Creators Community kya Hai
वीडियो तो आप Facebook पर पहले भी अपलोड कर सकते थे, लेकिन अब आप अपने Talent को दिखाकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। आप Facebook Creators Community पर जाए। नीचे स्क्रीन शॉर्ट में आप Facebook की Official Statement भी देख सकते है, जहां वो Creators Community को बता रहे की नए Tools या साधन क्या है? अब आप इस पेज के नीचे Facebook Creator App को देख सकते हो।
➢ Facebook Creator App के Features क्या है।
इस पेज पर जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि फेसबुक क्रिएटर्स ऍप लॉन्च की जा रही है। उसके नीचे बहुत सारे ऑप्शन है, जिसमे पहला ऑप्शन है...
- Live Creative Kit:
- यहाँ पर आप Live Broadcasts डाल सकते है। और उसे अपने तरीके से Personalize भी कर सकते हैं। आप Intros और Outros भी डाल सकेंगे और Custom Live Stickers से Viewers आपके साथ Interact कर पाएंगे। और आप Graphic Frames भी Create कर सकते हैं। और दूसरा ऑप्शन है Community Tab
- Community Tab:
- आपको मिलेगा Community Tab जहा आप Fans और Collaborators के साथ Connect कर पाएंगे।
- Camera & Stories:
- आप मजेदार Camera Effects और Frame का इस्तेमाल करके दूसरे Platforms पर भी Post कर सकते है। उसके बाद ऑप्शन आता है Insights
- Insights:
- अपने पेज के सारे Analytics आप यहाँ पर देख सकते है।
लेकिन अभी Facebook For Creator App IOS यानि की सिर्फ Apple फ़ोन में ही अवेलेबल है, Android में कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। लेकिन PC और Computer से भी आप Facebook For Creators के लिए साइन-अप कर सकते हैं। अब हम जानेगे की Facebook For Creators App पर एक नया अकाउंट कैसे बनाये।
➣ Facebook For Creators App Par New Account Kaise Banaye.
Facebook for Creators पर न्यू अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने Browser में टाइप करे https://www.facebook.com/creators/join उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा। जहां पर लिखा होगा Join the Facebook for Creators Community इसके नीचे लिखा होगा..
Step 1: Sign in to Get Started:
यानि की Sign In का पहला कदम, आपको अपने Facebook Account के साथ Sign In करना होगा। इसके लिए Sign in with Facebook पर क्लिक करे। (आप ऊपर स्क्रीन शार्ट में देख सकते हो) अगर आप Login नहीं होंगे तो आपको Sign in करना पड़ेगा। यहाँ पर आप अपने फेसबुक अकाउंट के ईमेल और पासवर्ड डालके Login कर लीजिए। उसके बाद आपको बताया जायेगा Facebook Account Connected. अब एक नया पेज ओपन होगा।
Step 2: Tell us More About You:
यहाँ पर आपको फेसबुक को अपने बारे में कुछ बताना होगा। सबसे पहले आप देखेंगे कि आपका ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर (Active email address) ले लिया है। उसके बाद आता है What Category Best Describes Your Online Videos? यानि की आपके किस तरह के Online Videos है। साइड में एक Drop-Down Menu होगा। आप यहाँ से Category सेलेक्ट कर सकते है। आप Category में आपके जिस तरह के वीडियोस है उसे सेलेक्ट करे।
Which of the following best describes you? Select one:
उसके बाद आता है Which of the following best describes you? Select one. यानि की इनमें से क्या चीज़ आपके बारे में सबसे बेहतर तरीके से बताती है जिसे सेलेक्ट करे। नीचे आपको 5 ऑप्शन मिलेगा जिसमें से कोई भी 1 ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- पहला ऑप्शन है (I create online videos once in a while just for fun.) यानि की आप Fun के लिए वीडियोस अपलोड करते है एक समय में कितने ऑनलाइन वीडियो बना देता है।
- दूसरा ऑप्शन है। (I create online videos regularly as a hobby.) यानि की आप अपने शौक के रूप में नियमित रूप से ऑनलाइन वीडियो अपलोड करते है।
- तीसरा ऑप्शन है (I create online videos as a part-time occupation.) यानि की आप अपनी वीडियोस पार्ट-टाइम अपलोड करते है।
- चौथा ऑप्शन है (I create online videos as my full-time occupation.) यानि की आप अपनी वीडियोस फुल-टाइम अपलोड करते है.
- और लास्ट ऑप्शन है None of the above.
ऊपर दिए गए ऑप्शन में से आप अपने हिसाब से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हो। इसके बाद Please list the account URLs where you currently post your online videos यानि की आप जिस Social Media Account पर वीडियो पोस्ट कर रहे है उसी से लिंक करने को कहा जायेगा। जैसे की Instagram, YouTube, Snapchat, Twitter, Twitch, Musical.ly, Other अगर आप चाहे तो इनमे से जिस पर आप विडियो शेयर करते हो उसका URL Add करदे। सारी डिटेल्स ऐड करने के बाद Let's do this! बटन पर क्लिक करे। ये बटन कभी कभी काम नहीं भी करता तो आप चाहे तो इसे दोबारा भी क्लिक कर सकते हैे।
नीचे दिए गए बटन Let's do this! पर क्लिक करते है तो इसका मतलब है कि आप Facebook Updates, Events और Promotional Emails सहित फेसबुक विपणन से संबंधित Electronic Communications प्राप्त करने के लिए सहमत हैं। आप अपनी सहमति वापस भी ले सकते हैं, और इस तरह के ईमेल को किसी भी समय Unsubscribe भी कर सकते हैं।
Congratulations Page
Let's do this! बटन क्लिक करने के बाद एक Congratulations Page ओपन होगा। उस पेज में कुस इस तरह लिखा नजर आएगा। Congratulations You're in.! the happy that you are part of the Facebook for creators community and there excited to see what you create यानि की अब हम एक्सेप्ट कर लिए गए हैं। आप ऊपर की तरफ Yes देख सकते हो। अगर आप यहाँ पर चाहे तो Community का हिस्सा बन सकते हैं और Facebook के कुछ Tools देख सकते हैं और कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो की Frequently Asked होते है। जैसे की Facebook For Creators क्या है? ये App क्या है? कैसे Start करे? यहाँ पर आपको बहुत सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे। अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप यहाँ पर ठूठ सकते है और उनका जवाब देख सकते है।
Discover Page:
Creators Page में आपको Get Started लिखा नजर आएगा। Get Started के नीचे सबसे पहले Welcome होगा। वहां पर Welcome Massage दिखाई देगा कुस इस तरह (We're glad you're here! We can't wait to discover the amazing videos you create and the global community that you build)
Profile And Page;
सबसे पहली बात आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए। जो हमारे पास है। और जो भी वीडियोस है वो Public होना चाहिए। और फिर अपनी जो Present है वो एक पेज पर Bid कर सकते हो। यानि की आपकी जो भी वीडियोस होंगे वो As A Creator वो आपकी FB Page पर Post होंगे।
Create Your Page;
हमें पता ही Facebook का Page कैसे Create करते है नहीं पता तो ये आर्टिकल पढ़े। और फिर उसके बाद आता है Download The App आप चाहे तो इस एप्प को Download भी कर सकते हो। आपने Download किया तो IOS की अप्प दिख जायेगी, फिलहाल ios की App मौजूद है लेकिन Android की App Available नहीं है। वो आपको कमिंग सून दिखेगी।
Facebook Par Videos Create Karne Ki Best Tips:
इस पेज में आपको वो साडी डिटेल्स मिल जायेगी जो आपको वीडियोस को और भी बहेतर बनाने में हेल्प मिलेगी। आप इस पेज में दी गयी सारी डिटेल्स फ्री टाइम में रीड कर सकते हो, इस में बहुत सारी टिप्स भी दी गयी है जैसे के अपने Videos को कैसे Organize किया जाए। और आपके पेज के Insight कैसे देखे, और Videos के Insight कैसे दिखे जाए। ये सब आपके लिए बेस्ट टिप्स है। और एक खास बात, Facebook अब Creators को Fully Impress कर रहा है। और Youtube के लिए अच्छा Competitor बन रहा है।
जरुरी Announcement:
Introducing Sound Collection.
8 December को Facebook ने Sound Collection Announce किया, यहाँ से आप अपने Videos के लिए Sound Effects के लिए Music ले सकते है। But ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये Sounds फेसबुक On करता है, तो आप इन Sounds या इस म्यूजिक को सिर्फ और सिर्फ Facebook और Instagram पर ही Use कर सकते हो। इसे गलती से Youtube पर इस्तेमाल मत करिए। अगर आप ये Sound Collection Use करना चाहते है तो नीचे Visit The Sound Collection पर क्लिक करके Sound Collection को खुद देख सकते है। I Agree पर क्लिक करे, आपको 1000 Track नजर आएगा। और आप Genres Se Mood Se Length Of Sound से भी आप इन्हें Play सकते है। तो ये बात हुई Tracks की अब Sound Effects पर क्लिक करे। आपको यहाँ पर 1500 से भी ज्यादा Sound Effects मिल जायेंगे।
मेरी राय तो यह है के फेसबुक का ये नया प्रोडक्ट्स उन सब के लिए Extra पैसे कमाने का सोर्स होगा जो अभी तक Youtube पर डिपेंड कर रहे थे। लेकिन ये Products कैसा निकलेगा और कितना यूजर फ्रेंडली होगा क्या ये एक नई Opportunity लेके आएगा। इसका जवाब तो आने वाले समय ही दे सकता है।
Thanks for Share
ReplyDeletebahut he badiya article likha hai apne.
ReplyDeletethank you rovin singh chauhan
Deletewelcome sanju ji.
Deletebahut hi shandaar or knowledgeable article shrare kiya hai aapne sir.
ReplyDeleteWow... helpful post best of luck
ReplyDeleteGreat information
ReplyDeletehttps://mpgk.in/supreme-court-of-india/
bhut hi best information hai
ReplyDeleteThis is really nice post. So thanks for sharing such a awesome post.
ReplyDeletewelcome Rishav Rai
DeleteVery Good Post
ReplyDeletehttps://jsvtips.in
thank you Neha Arora
Deleteits very helpful for us ..thank you for sharing it...thank you Saju sir
ReplyDeleteCCC Online Tyari